धोरैया: कदीमा के लत में नाग की आकृति देख ग्रामीणों में कौतूहल, पूजा-अर्चना शुरू
थाना क्षेत्र के नाननपैर गांव के एक खेत में कदीमा के लत में नाग की आकृति को देख ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया .सोमवार की सुबह करीब 8 बजे से ही आलम यह हुआ कि वहां पूजा अर्चना का दौर जारी हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि कदीमा के लत में नाग की आकृति बनी हुई है. जिसे देखने दूर दराज के गांव से भी सैकड़ो की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं.