तरबगंज: वजीरगंज के नगवा में विशालकाय अजगर निकला, ग्रामीण हुए भयभीत, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
वजीरगंज क्षेत्र नगवा में गुरुवार सुबह विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।नगवा निवासी हरिशरण पांडेय, प्रदीप पांडेय, उजागर यादव, पट्टू दुबे सुबह खेत गांव के खेत की तरफ गए थे जहां विशालकाय अजगर देख सभी भयभीत होकर मौके से भाग निकले तथा इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर आई टीम ने अजगर को पकड़ कर बोरी बंद किया। वन दारोगा रामकेश भारती गुरुवार शाम 4 बजे बताया