चांनन थाना क्षेत्र के कुशाना गांव में गुरुवार सुबह 7:00 बजे आग तपने के क्रम में महिला झुलस गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में कुशाना गांव निवासी झुलसी अकली देवी की बेटी बसंती देवी ने बताया कि सुबह में ठंड अधिक थी उसकी मां आज तपने लगी जिससे उसके कपड़े में आग पकड़ गया।