रांची में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए अरगोड़ा चौक से हरमू होकर डिबडीह तक लगभग 3 किमी लंबे नए फ्लाईओवर की तैयारी शुरू हो गई है। डिजाइन और DPR तैयार है तथा टेंडर प्रक्रिया जारी है। फ्लाईओवर बनने के बाद अरगोड़ा, हरमू और डिबडीह में जाम की समस्या कम होने और यात्रा समय घटने की उम्मीद है।