बदलापुर: बदलापुर में लगातार बारिश के कारण धान की फसल में अंकुरण शुरू
जौनपुर के बदलापुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में धान की फसल में अंकुरण शुरू हो गया है। हाल ही में हुई लगातार बारिश और धूप की कमी से खेतों में गिरी बालियों में नमी भर जाने के कारण दाने सड़ने लगे हैं और उनमें अंकुर फूट गए हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया था।