बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई है।बाघो के लिए मशहूर बांधवगढ़ मे अब बारहसिंगाओं का कुनबा भी तेजी से बढ़ रहा है।बारहसिंगा पुनर्स्थापना योजना के तहत लाए गए इन खास मेहमानो ने यहां के माहौल को अपना लिया है और बाड़े में 14 नन्हे शावको (बच्चों) ने जन्म लिया है। इसके साथ ही इनकी संख्या 48 से बढ़कर अब 62 हो गई है।