समस्तीपुर: सरायरंजन थानान्तर्गत गुड़मा में कूड़े के ढेर से मिली चुनाव संबंधी पर्चियां
आज दिनांक-08.11.2025 को सरायरंजन थानान्तर्गत ग्राम-गुड़मा में कूड़े की ढेर से कुछ Shredded एवं Unshredded तथाकथित चुनाव संबंधी पर्चिया मिलने का मामला प्रकाश में आया है। तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर मौके पर पहुँचकर स्थल का निरीक्षण किया गया। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उक्त Shredded ए