कुलपहाड़: एसके महाविद्यालय बेलाताल में चल रहे एंप्लाइज प्रीमियर लीग में बीएसए चरखारी और डॉक्टर कुलपहाड़ के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
इंप्लाइज प्रीमियर लीग का आयोजन एस के महाविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा था मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में बीएसए इलेवन चरखारी ने डॉक्टर इलेवन कुलपहाड़ को 36 रनों से हरा दिया कार्यक्रम का उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा किया गया।फाइनल मैच में बीएसए राहुल मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं टास् कराया।