गोला गोकरणनाथ: तहसील गोला क्षेत्र के हरी नगर के लालनगंज निवासी युवक गन्ना भरे ट्रक की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत
तहसील गोला क्षेत्र के हरी नगर के लालनगंज निवासी युवक गन्ना भरे ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत।तहसील गोला क्षेत्र के हरी नगर के पास क्षेत्र के ग्राम लालनगंज निवासी मकरंद पाल पुत्र रामसागर उम्र लगभग 30 वर्ष की आज गुरुवार लगभग 3:00 बजे सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह कुंभी चीनी मिल के लिए गन्ना ले जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया