बांदनवाड़ा में सड़क दुर्घटना में मृतक गोरू नाथ की मौत के बाद कालबेलिया समाज के लोग शव दफाने के लिए पहुंचे तब सरपंच/प्रशासक के बीच उक्त जगह पर शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया।बाद में बड़ी संख्या में समाज के लोग भिनाय तहसील पहुंचे और धरना दिया।तहसीलदार ने समझाइश कर धरना समाप्त करवाया।बाद में गुरुवार दोपहर बाद करीब 3 बजे शव को दफनाया गया।