*#bareilly | एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में वन पर्यावरण मंत्री ने किसानों को किया जागरूक | #forest
बुलंद रोहिलखंड/ब्यूरो रिपोर्ट बरेली: वन पर्यावरण मंत्री व शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को फ्यूचर विश्वविद्यालय के हाल से किसान और प्लाईवुड उद्यमी को पौधारोपण के विषय में जागरूक किया फरीदपुर स्थित फ्यूचर विश्वविद्यालय में वन विभाग और प्लाईवुड विनर संगठन की तरफ से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वन पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार रहे वन विभाग के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे वन मंत्री ने बताया कि जब आप एक पेड़ लगाए तब यह सोच करके लगाए कि यह हम अपनी मां के नाम लग रहे हैं आप जब-जब उसे पेड़ को देखोगे तब तब अपनी मां को याद करोगे इसलिए एक पेड़ मां के नाम जरूर लगे वही वन पर्यावरण मंत्री ने बताया कि किसानों को सरकार की तरफ से एक पेड़ लगाने पर 4 से 5 डॉलर.............................