सरैयाहाट: सरैयाहाट पुलिस ने 1 साल से फरार अभियुक्त प्रदीप कुवंर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
सरैयाहाट/सरैयाहाट पुलिस ने एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर शनिवार 1,00 पीएम को 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त प्रदीप कुवंर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेजा गया सरैयाहाट थाना कांड संख्या 81/24 दिनांक 9/7.2024 BNS के प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप कुवंर उम्र 39 वर्ष ग्राम कालीपुर थाना सरैयाहाट को जेल भेजा गया अभियुक्त बिगत 1साल से फरार चल रहा था