रामगंजमण्डी: हिरियाखेड़ी हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी 13 मजदूरों से भरी बोलेरो, 1 गंभीर घायल, बाकी को आई हल्की चोटें
रामगंजमंडी में सुकेत क्षेत्र के हिरियाखेड़ी चार लेन हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों को लेकर चेचट जा रही एक पुरानी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान बोलेरो में 13 मजदूर सवार थे। जिनसे से एक मजदूर गम्भीर घायल हो गया। वही 8 से 9 मजदूरों को मामूली चोटें आई है। दुर्घटना की सूचना पर सुकेत थाना पुलिस मौके पहुची।