बरेली: बरेली-पिपरिया मार्ग पर हादसा: नयागांव पुल का हिस्सा गिरा, बाइक सवार चार युवक घायल
जिले के बरेली क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बरेली–पिपरिया मार्ग स्थित नयागांव पुल का एक हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे पुल से गुजर रहे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक सीधे नीचे नदी में जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को बाहर निकालकर उपचार के लिए बरेली सिविल अस्पताल पहुँचाया।