मंसूरचक: हवासपुर गांव में ओसम डेयरी ने किसानों को किया सम्मानित
ओसम डेयरी दूध संग्रहण केंद्र में किसानों का प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गांव के 155 किसानों के प्रोत्साहन वितरण हुआ देरी से मुख अतिथि के रूप में विभाग के स्टेट हेड अजीत कुमार झा संजय सिंह उप प्रबंधक निशांत कुमार एवं अखिलेश सिंह उपस्थित हुए