कुडू: खूंटी में सोमा मुंडा की हत्या और अन्य मामलों पर आक्रोश, आदिवासी संगठनों ने लोहरदगा डीसी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम लोहरदगा उपायुक्त को गुरुवार दोपहर 12 बजे जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मी नारायण भगत एवं आदिवासी समन्वय समिति लोहरदगा के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द उरांव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया।