टिब्बी के समीपवर्ती चंदूरवाली निवासी आरती बिश्नोई का चयन राजस्थान अंडर-15 महिला टीम में हुआ है। आरती खिलाड़ी राजस्थान की अंडर-15 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।आरती के चयन से च़ंदूरवाली गांव सहित टिब्बी व जिलेभर में खुशी की लहर है।आरती एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है तथा च़ंदूरवाली गांव कै पास एक छोटी सी ढ़ाणी में रहतीं हैं।