रामानुजगंज: ग्राम भाला में गिरवानी व्यापवर्तन नहर का हिस्सा ढहा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
रामानुजगंज मंगलवार विकासखंड के ग्राम भाला में गिरवानी व्यापवर्तन योजना के तहत बन रही कंक्रीट नहर का करीब 30 फीट हिस्सा निर्माण के दौरान ही ढह गया। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री उपयोग और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। लगभग 5 करोड़ की लागत वाली यह योजना भाला और विजयनगर के किसानों के लिए बनाई जा रही है।