रविवार की दोपहर 1:00 बारेसार पंचायत के वार्ड संख्या तीन की वार्ड सदस्य सोनिया देवी के पति कालेश्वर राम ने अपने निजी खर्चे से दो बुजुर्ग को कंबल उपलब्ध कराया करके की ठंड से बचने के लिए। कंबल का वितरण श्री राम ने 100 वर्षीय वृद्ध रामवृक्ष शाह एवं 80 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल मियां की दैनिक स्थिति को देखते हुए किया है।