हाथरस: राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में यातायात माह के दौरान छात्र-छात्राओं को एसपी के निर्देशन में संबोधित किया गया
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में आज मंगलवर को दोपहर 1:30 बजे के लगभग हाथरस के एसपी के निर्देशन में यतायत माह के जगरूकता अभियांन के तहत छात्र व छात्राओं को यतायत प्रभारी ने संबोधित कर महत्वपूर्ण बातें जानकारी देकर अमल में डाली और इसी के क्रम में मौके पर ही सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु पंपलेट भी बांटी गई!