यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे की जांच में अब आईआईटी दिल्ली की टीम ने पांच जगह पर हादसे होने की वजह बताई है सर्दियों में इन जगहों पर घना कोहरा छा जाता है जिसे रोका नहीं जा सकता जहां टीम ने वाहन चालकों से वहान धीमी चलने की अपील की है टीम ने बलदेव में हुए हादसे की जांच में पांच जगह चिन्हित की हैं जिसमें सबसे अधिक हादसे होने की संभावना होती है।