जौरा शहर के सिंगल पुरा में खुले हुए नाले में नदी गिरा गौ सेवकों ने नगर पालिका की टीम के सहयोग से निकला। जानकारी के अनुसार बता दें कि खुले हुए नालों में आए दिन नदी एवं आवारा गाय गिर रही है जिससे कइ एक बार आवारा गायों की मौत भी हो रही है लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही गौ सेवक तत्काल मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की टीम के सहयोग से नंदी की जान बचाई।