सूर्यपुरा दावथ और दिनारा प्रखंड में रविवार को संध्या 06 बजे तक विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक माहौल के बीच किया गया। प्रखंड के विभिन्न इलाकों दावथ, बभनौल, कोआथ, मालियाबाग, जमसोना आदि से प्रतिमाओं के साथ विसर्जन जुलूस निकाले गए। मां सरस्वती की जय और अगले बरस तू जल्दी आने के जयघोष से पूरा प