सुजानगढ़ में शनिवार शाम 6 बजे जानकारी के अनुसार शहर की रामगढ़िया धर्मशाला के पास आदर्श कॉलोनी वार्ड नं. 34 और 33 के प्वाइंट पर एफ आरटी टीम की लापरवाही से अचानक हाई वोल्टेज हो गया। जिससे इलाके में लाखों रुपए के उपकरण जल गए। पार्षद पंकज घासोलिया ने बताया कि एफ आरटी के कर्मचारी ने रोड लाइट का स्विच वायर गलती से न्यूट्रल में जोड़ दिया गया था। इस तकनीकी गलती के क