सहावर: उदन्नपुर गांव में दबंगों ने घर के सामने भर रहे पानी का निकास किया बंद
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र उदन्नपुर गांव में दबंगो के हौंसले इतने बुलंद हो गये कि दबंग लाल सिंह ,फूलसिंह व रवेंद्र ने पानी का निकास एक घर के सामने बंद कर दिया जिससे घर के सामने दलदल हो गया है जब कि पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 वर्षों से पानी का निकास एक ही स्थान पर जहां पर दबंगो द्वारा बंद कर दिया गया है ।