नारायणपुर: बलाहा के पास शादी में जा रही महिला की हार्ट अटैक से मौत, घर में मातम छाया
नारायणपुर प्रखंड के बलाहा के पास शादी में जा रही एक महिला की हार्ट अटैक से गिरकर मौत हो गई। महिला नारायणपुर प्रखंड के बलाहा की रहने वाली अहिल्या देवी बताई जा रही है।जो अपने घर से महदीपुर शादी में जाने के लिए निकली थी तभी बलाहा के पास हार्टअटैक की वजह से वह रास्ते में गिर पड़ी। उसके घरवालों द्वारा उसे अस्पताल ले जाएंगे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।