पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जहाँ युवा शहरों की ओर भागते हैं, वहीं सिरसागंज के नगला राधे निवासी लोकेश ने अपनी अर्थशास्त्र की डिग्री का उपयोग जैविक खेती को लाभदायक बनाने में किया है। 2006 में एक एकड़ से शुरू हुआ उनका सफर आज एक आंदोलन बन चुका है, जिससे क्षेत्र के काफी संख्या में किसान जुड़े हैं।प्रगतिशील किसान लोकेश ने गुरुवार की शाम 6 बजे पब्लिक एप से वार्ता की।