सूरतगढ़: सोमवार को महापंचायत, जाम की चेतावनी, इंदिरा सर्किल की बदहाली के खिलाफ भूख हड़ताल छठे दिन जारी, पालिका ने शुरू किया काम
सूरतगढ़ के इंदिरा सर्किल के पुनर्निर्माण,फ्लाईओवर की सर्विस रोड़ व पानी निकासी की मांग को लेकर जेपी गिला का अनशन रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। अब सोमवार को अनशन स्थल पर महापंचायत होगी। काम नहीं शुरू हुआ तो सर्कल से जुड़े सभी हाईवे और लिंक रोड जाम कर दिए जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ने रविवार शाम इसकी जानकारी दी। बताया कि फिलहाल पालिका ने काम शुरू कर दिया है।