बरेली के भुता थाना क्षेत्र से दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने भुता थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 8 अप्रैल 2023 को इज्जतनगर क्षेत्र के युवक से हुई थी।