रुधौली: सीएचसी रुधौली में डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले, वीडियो आया सामने
Rudhauli, Basti | Nov 18, 2025 सीएचसी रुधौली में बुधवार सुबह मरीजों को गंभीर अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। इलाज कराने गए मरीज सुशील ने बताया कि सुबह 11:40 बजे तक कई जिम्मेदार डॉक्टर अपने कक्षों में मौजूद नहीं थे, जिससे इलाज कराने पहुंचे लोग निराश लौटे। दाँत दर्द से पीड़ित सुशील और अजय ने बताया कि डेंटल डॉक्टर अनुपस्थित रहे। एक्स-रे में विनोद चौधरी और लैब में पंकज पाण्डेय कार्यरत दिखे।