गाजीपुर के दुल्लहपुर कस्बे में आज एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बैंक शाखा का उद्घाटन गाजीपुर के अपर जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूरा माहौल उत्साह और उमंग से भरा नजर आया। इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, किसान और बैंक अधिकारी मौजूद रहे।