गभाना: हाईवे पर दौरऊ नहर पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक युवक की मौके पर हुई मौत
क्षेत्र के गांव पहावटी निवासी सत्यपाल पुत्र अरामी बुधवार को दोपहर में करीब 12:30 बजे बाइक से साथी राकेश के साथ कटरा की तरफ से गांव जा रहे थे। तभी हाईवे पर दौरऊ नहर पुल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सत्यपाल की मौके पर पहिए के नीचे आ कर दर्दनाक मौत हो गई।