ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बिष्टाटांड़ में जंगली हाथी द्वारा फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया।बिष्टाटांड़ गांव निवासी लक्ष्मण महतो और अधीर महतो के खेत में आलू की फसल को चट कर दिया।ग्रामीण निमाई चंद्र महतो ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है,जिससे किसान को भारी नुकसान हो रहा है।