कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव हांफू कामाटोली के पास शुक्रवार की रात लगभग सात बजे के आसपास बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण दो युवक गिरकर जख्मी हुये।बताया जा रहा है कि दोनों युवक हांफू अंवराटोली के रहनेवाले हैं।शुक्रवार को कामडारा मे क्रिसमस गैदरिंग मे शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।