मुज़फ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव खतौला निवासी नेशनल जैवलिन थ्रो खिलाड़ी आवेश बालियान को विधायक पंकज मलिक और पैगाम-ए-इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने सम्मानित किया। ओर कहा कि आवेश की आर्थिक तंगी के चलते जैवलिन न खरीद पाने पर हंगरी से मंगवाकर भाला भेंट किया गया। विधायक ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जबकि आवेश ने सहयोग के लिए आभार जताया।