कैलारस: राघव गार्डन में दूल्हा और उसके पिता के साथ मारपीट, जांच के बाद मामला दर्ज़
कैलारस पुरानी सब्जी मंडी स्थित राघव गार्डन मे दूल्हा और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया। मामले पर लेकर पीड़ित दूल्हा विनीत रजक और उसका पिता रामनरेश रजक दोनो कैलारस थाना पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने 2 दिन जांच कर 1 दिसंबर को मामला दर्ज किया। जिसमे अभिषेक रजक और लुक्का खान सहित 4 से 5 अज्ञात आरोपियो पर मामला दर्ज किया। प्रेस नोट आज शाम 5 बजे जारी किया।