ज़मानिया: दिलदारनगर से लापता युवक सिराज खान की 9 दिन बाद काशीराम आवास में भूसे की ढेर में मिली लाश, मचा हड़कंप
दिलदारनगर थाना क्षेत्र से लापता युवक सेराज खान की हत्या का मामला नौ दिन बाद सामने आया। युवक का शव देहवल ग्राम सभा स्थित कांशीराम आवास में भूसे के ढेर से बरामद किया गया।मृतक सेराज खान, पूर्व सभासद मेराज खां का पुत्र था। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को छिपाया गया था।रविवार को पुलिस पूछताछ के दौरान चिउटहां निवासी इरशाद ने हत्या की बात बताई।