प्रयागराज में माघ मेले की औपचारिक शुरुआत 3 जनवरी से होनी है। आने वाले दिनों में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को मजबूत कर दिया है। इसी क्रम में मेला पुलिस अधीक्षक (एसपी) आईपीएस नीरज कुमार पांडेय की ओर से अधिकारियों व थाना प्रभारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किया गया है।