तोकापाल इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल अब खत्म होता दिखने लगा है। इस अफरा-तफरी के बाद अब बताया जा रहा है कि बाघ अपने सुरक्षित रूट से होते हुए इंद्रावती टाइगर रिजर्व तक पहुंच चुका है।चूंकि बाघ को वन विभाग लगातार ट्रेस करता रहा है।