मानपुर: मानपुर विधायक मीना सिंह ने किया सरसवाही-ददरौंडी़ मार्ग का निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
Manpur, Umaria | May 18, 2024 मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुश्री मीना सिंह द्वारा सरसवाही-ददरौंडी मार्ग का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई गई बता दें कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन तरीके से करवाए जाने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुश्री सिंह से की गई थी जिस पर उन्होंने मौके से पहुंचकर अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित जन को निर्देशित किया।