भरतपुर: कोठेन खुर्द निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, चिकसाना से लौट रहा था अपने गांव
भरतपुर कोठेन खुर्द निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। चिकसाना से वापस अपने गांव लौट रहा था मृतक हरेंद्र सिंह डागुर। हाल ही में फूड इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था हरेंद्र सिंह डागुर का। चिकसाना थाना पुलिस मृतक के शव का जिला अस्पताल मोर्चरी में करा रही पोस्टमार्टम। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।