संपतचक: रामानंद यादव चौथी बार फतुहा से विजयी, संपतचक में दिखा जश्न का माहौल
फतुहा, बिहार — 14 नवंबर 2025 — चौथी बार फतुहा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले राजनेता रामानंद यादव ने रविवार को संपतचक में समर्थकों के बीच जीत का जश्न मनाया। आधिकारिक परिणामों के अनुसार रामानंद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 7,792 वोटों से हराकर फतुहा विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत सुनिश्चित की। यह जीत स्थानीय स्तर पर व्यापक उत्साह और खुशी का कारण बनी