बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुम्हरे ने गुरुवार को बताया कि बीती रात सूचना मिली कि बेलबाग तिराहा पर अजय गुप्ता अपनी पतंग की दुकान पर पटाखे बेच रहा है। क्राइम ब्रांच व थाना बेलबाग की टीम ने दबिश देकर 20 कार्टूनों में रखे ₹1.45 हजार के पटाखे जब्त कर लिए। वहीं कंजड मोहल्ला में अरविंद जाट के मकान में दबिश देकर ₹70 हजार के पटाखे जब्त किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।