नोखा कस्बे के जसरासर थाना क्षेत्र के गांव मैनसर में दर्दनाक हादसा हो गया। 28 जनवरी को घर के पास खेलते समय 15 वर्षीय भैराराम पुत्र किशनाराम नायक का पैर फिसल गया और वह पास ही बने होद में गिर गया। होद में गिरते ही ऊपर से मिट्टी ढह गई, जिससे वह मिट्टी के नीचे दब गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स