सिहोरा: मुस्कुरा-मुस्कुरी मार्ग की हालत खस्ता, ठेकेदार की अनदेखी से ग्रामीण परेशान, पुलिया भी टूटी
सिहोरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घुघरी नवीन के पोषित तीन गांव को जोडने वाली सडक मौजूदा समय मे दुर्दशा के आंसू बहा रही है ग्राम मुस्कुरा मुस्कुरी नेगई की सड़क जो एन.एच.30 बघेला नाला के पहले लगभग सन 2019 में बनकर तैयार हुई थी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था अब वर्तमान स्थिति मे यह सडक जगह-जगह खराब हो चुकी है।