हरिद्वार: कुलियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर धरना दिया, रेलवे द्वारा प्लेटफार्म पर बैट्री रिक्शा चलाने का किया विरोध
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बैट्री रिक्शा चलाने के रेलवे के फैसले के चलते कुलियों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। कुलियों ने सोमवार शाम हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर धरना देकर इस व्यवस्था का विरोध किया। कुलियों का कहना है कि पहिए वाले बैग और एस्कलेटर लग जाने से पहले ही उनके सामने आजीविका का संकट है, ऐसे में इस फैसले ने उनकी कमर तोड़ दी है।