गणाई गंगोली: पिलखी में आपदा पीड़ितों से पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू ने की मुलाकात
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने पिलखी में आपदा पीड़ितों से की मुलाकात। गणाई तहसील के ग्राम सभा पिलखी में पिछले दिनों बारिश के आपदा के चलते संदीप कालाकोटी का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया था मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू और जिला पंचायत सदस्य गणाई पंकज सिंह बोरा ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।