राजापुर: बांदा ओरन के मुंशी पुरवा के पास ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बांदा के ओरन मुंशी पुरवा के पास आज मंगलवार की शाम 4:00 बजे का है।जहां ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार चुन्नू पुत्र रामबरन निवासी भदावल बदौसा घायल हो गया। चुन्नू बाइक से ओरन सब्जी लेने जा रहा था, तभी मुंशीपुरवा के पास उसे ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। वहीं घायल चुन्नू को सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।