लूनकरनसर: कालू पुलिस ने सट्टा पर्ची से ख़ाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कालू पुलिस ने सट्टा पर्ची के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार थाने के एएसआई भंवरलाल ने कालू निवासी 52 वर्षीय अजय कुमार पुत्र हनुमान मोहता को सट्टा पर्ची से खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 390 रुपए व सट्टा पर्ची बरामद कर 13 आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज किया है।