घटना राहतगढ़ विदिशा रोड शुक्रवार रात की है जब पिपरिया खास निवासी शैतान अहिरवार अपनी पत्नी झनक रानी के साथ,बस से राहतगढ़ से अपने गांव बापिस जा रहा था,,तभी एरन गांव में बस रुकी और बस से उतारकर दोनों पति पत्नी रोड क्रॉस करके अपने गांव जा रहे थे,,तभी राहतगढ़ तरफ से दो तेज रफ्तार ट्रक आ रहे थे,,एक ट्रक तो निकल गया पर दूसरे ट्रक ने शैतान अहिरवार को अपनी चपेट मे ले लि